अयोध्या

त्रेतायुग की कल्पना में सजी राम नगरी, लीला रचाने पहुंचे श्री राम

अयोध्या के जानकी महल में श्री राम व माता जानकी की फुलवारी लीला का हुआ आयोजन भक्तों ने की फूलों बर्षा

अयोध्याDec 18, 2020 / 12:26 am

Satya Prakash

त्रेतायुग की कल्पना में सजी राम नगरी, लीला रचाने पहुंचे श्री राम

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ भगवान श्री राम के विवाह महोत्सव का आयोजन भी शुरू हो चुका है अयोध्या के मठ मंदिरों को रंग-बिरंगी झालरों फूल मालाओं से सुसज्जित कर हिंदू रीती रिवाज में इस महोत्सव की शुरुआत हुई। इसके साथ ही कई मंदिरों में रामकथा व रामलीला का आयोजन भी किया जा रहा है।
अयोध्या में भगवान श्री राम विवाह महोत्सव को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं तो वहीं दर्जनों मठ मंदिरों पर भगवान श्री राम के बरात की भी तैयारी है। रीति रिवाज से तेल पूजन, हल्दी रस्म, मेहंदी रस्म अदायगी की जा रही है वहीं अयोध्या की जानकी महल मंदिर में शुरू हुए राम विवाह महोत्सव के पहले दिन भगवान श्री राम और माता जानकी फुलवारी लीला का आयोजन सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया। इस दौरान अयोध्या के संत महंत के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस लीला का आनंद उठाया।

Hindi News / Ayodhya / त्रेतायुग की कल्पना में सजी राम नगरी, लीला रचाने पहुंचे श्री राम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.