हालांकि, ट्रस्ट और शासन प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि लोग इस दिन अयोध्या न आकर अपने अपने घरों और क्षेत्रीय मंदिरों में उत्सव मनायें। लेकिन भगवान राम के प्रति लोगों का असीम प्रेम उनको अयोध्या आने के लिये विवश कर दे रहा है। रामभक्त लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में लगभग 1600 किमी साइकिल चलाकर रामभक्तों का एक दल महाराष्ट्र (पुणे) से अयोध्या पहुंचा।
बातचीत करने पर भक्तों ने कहा कि 500 सालों की प्रतीक्षा अब समाप्त हो रही है तो हम सबने यह संकल्प लिया था कि हम साइकिल से अयोध्या जायेंगे। हमारे साथ एक दर्जन से अधिक लोग हैं। यात्रा शुरु करते वक्त हम सब एक दूसरे को जानते तक नहीं थे। हमारी मुलाकात इसी साइकिल यात्रा के दौरान हुई। हम चाहते हैं कि जिस तरह से अपरिचित होते हुये भी आज हम एक हो गये हैं। उसी तरह देश के भी तमाम लोगों को इस अवसर पर एक हो जाना चाहिए।