बंगाल खाड़ी में नया विक्षोभ बनने से मानसून ने लिया यूटर्न, 25 जिलों में भीषण बारिश, 40 किमी की रफ्तार आएगा चक्रवात
तराई इलाकों में होगी झमाझम बारिश
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार नहीं है। वहीं, बादलों की आवाजाही और तेज धूप होने से उमस बढ़ेगी। इससे लोगों को परेशानी हो सकती है। मानसूनी हवा में कम दबाव का क्षेत्र यानी ट्रफ लाइन वर्तमान में बहराइच और गोरखपुर से होकर गुजर रही है। इसके चलते तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के तराई बेल्ट और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बरसात भी दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम पर ही दर्ज हुआ। सबसे अधिक तापमान कानपुर में 35.4 डिग्री और लखीमपुर खीरी में 34.0 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होगी। वहीं, करीब 10 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र, कन्नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में हल्की बारिश हो सकती है।