पीएम मोदी के अलावा 13 अन्य लोग इस बैठक में शामिल हुए। इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, चीफ सेक्रेटरी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव भी इस बैठक में मौजूद रहे।
राम मंदिर ट्रस्ट ने वेबसाइट पर डाला जमीन खरीद का ब्योरा, दावा- पूरी पारदर्शिता बरती गई
अब धरातल पर दिखेगा अयोध्या का विकास : रामलला के मुख्य पुजारी
रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास पीएम मोदी द्वारा अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम निश्चित रूप से रामनगरी अयोध्या के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में काफी विकास कार्य प्रस्तावित हैं, लेकिन इससे परोक्ष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का जुड़ेंगे तो काम धरातल पर भी दिखेगा। इस तरह की समीक्षा बैठक बेहद जरूरी है।