मिली जानकारी के मुताबिक पूरा बाजार क्षेत्र में रहने वाले बब्बू हाशमी पुत्र मोहम्मद हाशमी का परवेज नाम के व्यक्ति से कुछ पुराने मामलों को लेकर विवाद चल रहा था | इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए बातचीत का दौर चल रहा था इसी बीच बब्बू की तरफ से काफी लोग इकट्ठा हो गए यह देखकर परवेज और उसके साथी घबरा गए और वह सभी जिस वाहन से आए हुए थे उसी स्कार्पियो वाहन पर बैठ कर मौके से भागने लगे | इसी भागदौड़ में बब्बू की पत्नी ताहिरा खातून और उनकी मां आसमा खातून गाड़ी के सामने आ गई और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उन्मेंहें कुचलते हुए भाग निकला | इस घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं जिन्हें जिला अस्पताल ( Jila Aspatal Ayodhya )लाया गया | जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |हाशमी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है |