scriptAyodhya : योगी के मंत्री ने कहा रामलला हमारे दिल में अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर | Minister Suresh Pasi Big Statment On Shri Ram Janm Bhoomi Mandir | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya : योगी के मंत्री ने कहा रामलला हमारे दिल में अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर

अयोध्या में रामजन्मभूमि ( Ram Janm Bhoomi ) पर मंदिर निर्माण को लेकर योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) सरकार में मंत्री सुरेश पासी का बड़ा बयान

अयोध्याJul 13, 2019 / 01:28 pm

अनूप कुमार

अयोध्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ayodhya : योगी के मंत्री ने कहा रामलला हमारे दिल में अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर


अयोध्या : बीजेपी ( BJP ) की सियासत में अहम् मुकाम रखने वाले अयोध्या के राम मंदिर निर्माण ( Ram Mandir )के मुद्दे को लेकर अक्सर भाजपा के नेताओं और मंत्रियों की दिल की बात जुबान पर आ ही जाती है | भले ही भाजपा के शीर्ष नेता न्यायालय ( Supreme Court ) के फैसले के आधार पर अयोध्या ( Ayodhya ) में मंदिर निर्माण की बात करते चले आये हों लेकिन मंदिर अयोध्या में ही बनेगा इसको लेकर भाजपा के नेता पूरी तरह से आश्वस्त हैं | एक कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे शहरी नियोजन व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्य मंत्री सुरेश पासी ( Suresh Pasi ) ने राम मंदिर मामले पर कहा कि राम उनके दिल में बसते हैं और अयोध्या में राम मंदिर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ( Bhartiya Janta Party ) ही बनाएगी और कोई नहीं।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : 18 जुलाई तक मध्यस्तता पैनल सौंपे कोर्ट को अपनी रिपोर्ट नही बनी बात तो जल्द ही कोर्ट सुनाएगा मंदिर मस्जिद केस पर अपना फैसला

अयोध्या में रामजन्मभूमि ( Ram Janm Bhoomi ) पर मंदिर निर्माण को लेकर योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) सरकार में मंत्री सुरेश पासी का बड़ा बयान
मीडिया से मुखातिब शहरी नियोजन व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि अगर आपसी सहमति से अयोध्या में राम मंदिर बने तो ज्यादा बेहतर है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम ( muslim ) भी हमारे भाई हैं और इसी देश में रहते हैं। मुस्लिम भी जानता है कि राम ( shri ram ) अयोध्या में ही पैदा हुए थे और वहां राम मंदिर बनना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा।मंत्री सुरेश पासी अवध विश्वविद्यालय ( Awadh University ) के कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने अयोध्या पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ( Ramapati Shashtri ) ने भी शिरकत की।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya : योगी के मंत्री ने कहा रामलला हमारे दिल में अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो