ये भी पढ़ें –
बड़ी खबर : 18 जुलाई तक मध्यस्तता पैनल सौंपे कोर्ट को अपनी रिपोर्ट नही बनी बात तो जल्द ही कोर्ट सुनाएगा मंदिर मस्जिद केस पर अपना फैसला अयोध्या में रामजन्मभूमि ( Ram Janm Bhoomi ) पर मंदिर निर्माण को लेकर योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) सरकार में मंत्री सुरेश पासी का बड़ा बयान मीडिया से मुखातिब शहरी नियोजन व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि अगर आपसी सहमति से अयोध्या में राम मंदिर बने तो ज्यादा बेहतर है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम (
muslim ) भी हमारे भाई हैं और इसी देश में रहते हैं। मुस्लिम भी जानता है कि राम (
shri ram ) अयोध्या में ही पैदा हुए थे और वहां राम मंदिर बनना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा।मंत्री सुरेश पासी अवध विश्वविद्यालय ( Awadh University ) के कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने अयोध्या पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री (
Ramapati Shashtri ) ने भी शिरकत की।