सपा सांसद ने क्या कहा ?
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अपने बेटे अजीत प्रसाद पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज मेरे बेटे अजीत प्रसाद जो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार है वो हमारे गुरु स्वर्गीय श्री नारायण दास खत्री से आशीर्वाद लेने आए हैं।
हम कानून का अक्षरसः पालन करते हैं
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए हम आये हैं। हम चुनाव कानून, संविधान और आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करते हैं। हजारों लोग आने के लिए तैयार हैं लेकिन हमने विनम्रता से कहा कि नहीं, केवल 4 लोग नामांकन दाखिल करने जाएंगे। कौन हैं साप प्रत्याशी अजीत प्रसाद ?
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अजीत प्रसाद फैजाबाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के पहले ही अजीत प्रसाद के नाम की घोषणा कर दी थी। अवधेश प्रसाद सिंह खुद बेटे अजीत प्रसाद की जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं।