ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: 14 हजार के मोबाइल के बदले मिली घड़ी डिटर्जेंट साबुन कूपन के माध्यम से होगा धन संग्रह चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में अधिकाधिक आम हिंदू समाज की सहभागिता हो, इसके लिए अनेक कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इसकी रूपरेखा दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में बनेगी। मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले हिंदू परिवारों को कूपन दिया जाएगा। पहले10 रुपये का कूपन दिए जाने की योजना है। इसके अतिरिक्त 100 रुपये के कूपन पर भी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रयागराज माघ मेले में होने वाले विहिप के कार्यक्रम पर भी मंथन होगा। जनवरी माह से ही विहिप की ओर से साहित्य का वितरण किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी संस्कार भारती की होगी।
मंदिर में लगेंगे 1200 खंभे ट्रस्ट के महासचिव ने मंदिर के निर्माण को लेकर कहा कि मंदिर की मजबूती के लिए 100 फीट की गहराई तक 1200 खंभे लगाए जाएंगे। इसके बाद पांच फिट मोटा कंक्रीट का प्लेटफार्म बनाया जाएगा। उसके ऊपर पत्थर से निर्माण होगा। उसकी ऊंचाई साढ़े सोलह फिट रहेगी। किसी भी चरण में लोहा यानी सरिया का प्रयोग नहीं होगा। इसकी वजह यह कि लोहे में जंग लग जाता है। इससे भवन की आयु कम हो जाती है। मंदिर में अभी पाइलिंग का काम चल रहा है। करीब एक महीने बाद इसकी मजबूती जांची जाएगी। सब ठीक रहा तो आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
रामेश्वर और जग्गनाथपुरी की तर्ज पर बनेगा परकोटा श्रीराम के मंदिर में परकोटा उसी तरह बनाया जाएगा जिस तरह रामेश्वरम और जग्गनाथपुरी में बना है। तीन साल के अंदर मंदिर का मुख्य भवन, परिक्रमा और परकोटा का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके अतिरिक्त मंदिर के गर्भगृह में कोई बदलाव नहीं होगा। पांच अगस्त को जहां प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने शिला पूजन किया था, वही मंदिर का गर्भगृह रहेगा। पहले मंदिर ट्रस्ट के पास सिर्फ 1500 वर्ग गज जमीन थी। पूर्व में निर्धारित मंदिर का डिजाइन उसी जमीन के अनुसार था। अब उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद 70 एकड़ जमीन मिल गई है। इसे देखते हुए मंदिर के डिजाइन में मामूली बदलाव किया गया है लेकिन मूल स्वरूप उसी तरह दिखेगा। अब मंदिर तीन एकड़ में बनेगा। लंबाई में एक गुंबद बढ़ा दिया गया है जब कि दो गुंबद अगल बगल बढ़ाए गए हैं।