scriptअयोध्या में टला हादसा अचानक बंद कर देना पड़ा हनुमान गढी के मुख्य प्रवेश द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश | main entrance of Hanuman Garhi had to be closed suddenly | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में टला हादसा अचानक बंद कर देना पड़ा हनुमान गढी के मुख्य प्रवेश द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश

हनुमान गढी की सीढ़ियों पर लगे रैलिंग में उतरा करेंट, बाल बाल बचे श्रद्धालु

अयोध्याOct 05, 2021 / 02:50 pm

Satya Prakash

अयोध्या में टला हादसा अचानक बंद कर देना पड़ा हनुमान गढी का मुख्य प्रवेश द्वार

अयोध्या में टला हादसा अचानक बंद कर देना पड़ा हनुमान गढी का मुख्य प्रवेश द्वार

अयोध्या। अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन करने आए श्रद्धालु के बीच बड़ी घटना होते-होते बचा जब हनुमानगढ़ी दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के रास्ते परिसर पहुंच रहे थे इस दौरान सीढ़ियों पर लगे लोहे के रैलिंग में करंट उतर आया। इसके कर कई श्रद्धालुओं को झटके भी लगे। आनन-फानन में इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गईम तो वही मंदिर परिसर के पुजारियों ने श्रद्धालुओं के आने को रास्ते को परिवर्तित कर दिया। और आगे के रास्ते को बंद करते हुए पीछे के मार्ग को खोला। वहीं लगभग घंटो के प्रयास के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रैलिंग में उतर रहे करंट को हटाया। जिसके बाद फिर श्रद्धालुओं के लिए आगे के मार्ग को खोल दिया गया है।
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि ऊपर लगे सरकारी लाईटों की लाइन बिछाई गई है। और बरसात होने के कारण बिजली की लाइन से करेंट रैलिंग में उतर आया था। जिसकी जानकारी देने कब बाद उसे ठीक किया गया बताया कि लगभग 1 घण्टे श्रद्धालुओं के लिए मुख्य मार्ग बाधित रहा। वहीं कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन को रोका नही जा सकता था। इसलिए पीछे के मार्ग को खोल दिया गया था। अब सब सामान्य है। तो वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो केबल में फाल्ट होने के कारण व्याकरण आया था लेकिन तत्काल मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों ने उसे सही कर दिया है अब इसी प्रकार की दिक्कतें होंगी।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में टला हादसा अचानक बंद कर देना पड़ा हनुमान गढी के मुख्य प्रवेश द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो