scriptमहंत नृत्य गोपाल दास की चेतावनी, कहा – अगर नहीं आया राम मंदिर पर अध्यादेश, तो कुंभ में उठाएंगे यह कदम | Mahant Nritya Gopal Das to do this in Kumbh for Ayodhya Ram temple | Patrika News
अयोध्या

महंत नृत्य गोपाल दास की चेतावनी, कहा – अगर नहीं आया राम मंदिर पर अध्यादेश, तो कुंभ में उठाएंगे यह कदम

विवादित ढांचे के विध्वंस की बरसी पर श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने एक बड़ा बयान देकर सनसनी फैला दी है।

अयोध्याDec 06, 2018 / 08:35 pm

अनूप कुमार

Mahant Nritya Gopal Das

Mahant Nritya Gopal Das

अनूप कुमार.
अयोध्या. विवादित ढांचे के विध्वंस की बरसी पर श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने एक बड़ा बयान देकर सनसनी फैला दी है। अभी तक राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर जो बात अयोध्या में लाखों राम भक्तों के सामने विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रायोजित विराट धर्म सभा में नहीं कही गई, वह बात अयोध्या में कारसेवक पुरम परिसर में आयोजित शौर्य दिवस में शामिल होने पहुंचे श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कह दी। न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अगर संसद में अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया तो जनवरी माह में कुंभ के दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए साधु संत घोषणा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सावित्री बाई फुले ने इस्तीफा देते हुए बाबरी मस्जिद ध्वस्तीकरण को किया याद और कर दिया धमाकेदार ऐलान

प्रतीक्षा स्वीकार नहीं-

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि 6 दिसंबर सन् 1992 को अयोध्या में कोई मस्जिद नहीं गिराई गई थी। कारसेवकों ने बाबर के नाम का एक कलंक था जिसे गिराया था। हिंदू समाज सभी धर्म का सम्मान करता है। चाहे वह चर्च हो या मस्जिद। इसी दौरान राम मंदिर निर्माण पर सवाल पूछे जाने पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि पूरे देश के हिंदू समाज को राम मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा थी। धीरे-धीरे समय करीब आ रहा है और प्रतीक्षा संभव नहीं। अगर शीतकालीन सत्र में राम मंदिर निर्माण पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो कुंभ के दौरान मंदिर निर्माण की तिथि घोषित की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- इस बहुत बड़े हत्याकांड में में चार उपनिरीक्षक समेत ग्याराह को सीबी सीआईडी ने किया तलब, यूपी पुलिस में मचा हड़कंप

बता ते चलें कि राम मंदिर निर्माण मामले को लेकर भाजपा भारी दबाव में है । वहीं साल 2019 लोकसभा चुनाव के चलते संतों की नाराजगी भाजपा को भारी पड़ सकती है। वहीं न्यास अध्यक्ष का यह बड़ा बयान भाजपा के लिए एक बड़ी मुसीबत ला सकता है।

Hindi News / Ayodhya / महंत नृत्य गोपाल दास की चेतावनी, कहा – अगर नहीं आया राम मंदिर पर अध्यादेश, तो कुंभ में उठाएंगे यह कदम

ट्रेंडिंग वीडियो