scriptRam Mandir Case : सुप्रीम कोर्ट में भी गूंजा बाबरी के मुद्दई इकबाल अंसारी के साथ बदसलूकी का मामला | incident of misbehavior with Iqbal ansari discussed in Supreme Court | Patrika News
अयोध्या

Ram Mandir Case : सुप्रीम कोर्ट में भी गूंजा बाबरी के मुद्दई इकबाल अंसारी के साथ बदसलूकी का मामला

सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता राजीव धवन ने बहस के दौरान मंगलवार को अयोध्या में हुई घटना का किया जिक्र

अयोध्याSep 04, 2019 / 12:07 pm

अनूप कुमार

incident of misbehavior with Iqbal ansari discussed in Supreme Court

Ram Mandir Case : सुप्रीम कोर्ट में भी गूंजा बाबरी के मुद्दई इकबाल अंसारी के साथ बदसलूकी का मामला

अयोध्या : सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में चल रहे बाबरी मस्जिद ( Babari Masjid ) राम मंदिर ( Ram Mandir ) मुकदमे में मुस्लिम पक्ष से एक अहम पक्षकार इकबाल अंसारी ( Iqbal Ansari ) के साथ उनके आवास पर हुई बदसलूकी का मामला सुन्नी वक्फ बोर्ड ( Sunni Waqf Board ) के अधिवक्ता राजीव धवन ( Advocate Rajeev Dhavan ) ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उठाया . बताते चलें कि मंगलवार को बाबरी मस्जिद ( babari Masjid Case ) मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी के पांजी टोला ( Panji Tola ) स्थित आवास पर खुद को अंतरराष्ट्रीय शूटर बताने वाली युवती वर्तिका सिंह ( Vartika Singh ) ने दुर्व्यवहार किया . यह आरोप इकबाल अंसारी ने मीडिया कर्मियों के सामने भी लगाया है और इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस से शिकायत भी की है .
ये भी पढ़ें – अयोध्या के संतों ने कहा भगवान श्री राम और श्रीरामचरित मानस पर ऐसी ओछी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं

सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता राजीव धवन ने बहस के दौरान मंगलवार को अयोध्या में हुई घटना का किया जिक्र
घटना उस समय हुई जब वर्तिका सिंह इकबाल अंसारी से मुलाकात करने के लिए मंगलवार की दोपहर उनके आवास पर पहुंची थी . इसी दौरान तीन तलाक ( Teen Talaq ) और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर बातचीत के दौरान बात बिगड़ गई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई . इस मामले में इकबाल अंसारी ने आरोप लगाया कि एक युवक के साथ उनके घर आई खुद को अंतरराष्ट्रीय शूटर ( International shooter Vartika Singh ) बताने वाली वर्तिका सिंह ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट करने की कोशिश की . उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है . वहीं एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी ने बताया कि हमले जैसी कोई घटना नहीं हुई है . दोनों पक्षों में बहस हुई थी मामले की जांच की जा रही है . वहीँ यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केंद्र है इसलिए आज सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद राम मंदिर मुकदमे की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता राजीव धवन ने भी इस घटना का जिक्र अपनी बहस के दौरान किया .

Hindi News / Ayodhya / Ram Mandir Case : सुप्रीम कोर्ट में भी गूंजा बाबरी के मुद्दई इकबाल अंसारी के साथ बदसलूकी का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो