492 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा आज खत्म हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में आज 12 बजकर 40 मिनट 8 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। भगवान श्रीराम ने अभिजित मुहूर्त में जन्म लिया था और उसी मुहूर्त में आज मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है। भूमि पूजन का मुहूर्त सिर्फ 32 सेकेंड का है। भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख भागवत समेत कई विशिष्ट हस्तियां इसकी साक्षी बनेंगी। पीएम मोदी आज साढ़े नौ बजे दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होंगे।
भूमि पूजन से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन, पूजन किया। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है, हर जगह पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं। हनुमानगढ़ी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले एक बार फिर से मंदिरों में सैनिटाइजेशन किया गया।प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के चलते अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को तीन चक्र में बांटा गया है। पहले चक्र की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी के हवाले है जबकि दूसरे चक्र में अर्धसैनिक बल तैनात हैं। तीसरे और शहर के भीतर की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस के हवाले है।