रामलला के मंदिर में भक्त अब सोने की अनोखी रामायण के भी दर्शन कर सकेंगे। गर्भ गृह में इस रामायण को विधि विधान पूर्वक स्थापित कर दिया गया है। ये खास रामायण मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायणन और उनकी पत्नी सरस्वती ने राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट की है। मंगलवार को नवरात्र के प्रथम दिन इस रामायण की स्थापना के दौरान लक्ष्मी नारायण अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे।
अयोध्या•Apr 10, 2024 / 10:23 pm•
anoop shukla
तेरा तुझको अर्पण…रामलला के साथ अब सोने की रामचरितमानस के भी होंगे दर्शन
Hindi News / Ayodhya / तेरा तुझको अर्पण…रामलला के साथ अब सोने की रामचरितमानस के भी होंगे दर्शन