अयोध्या दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा दरसल उत्तर प्रदेश के मुख्य उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा आज अयोध्या दौरे पर थे अयोध्या में जहां भगवान श्री राम मेला और हनुमानगढ़ी प्रदर्शन किया है तो वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की है। तो वही मणिराम दास छावनी के हॉल में संतो के साथ बैठक कर अपील किया है। कि प्रदेश में सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद प्रदान करें और अपने भक्तों को भी इस मतदान की प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील करें।
अयोध्या पर्यटन नहीं धार्मिक और आस्था का है केंद्र : दिनेश शर्मा यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अयोध्या में बड़ा हमला बोला । रविवार को अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा में अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा को लेकर कहा कि उनके लिए अयोध्या राजनैतिक पर्यटन है हमारे लिए अयोध्या धार्मिक और आस्था का केंद्र है अयोध्या आए थे राम लला का दर्शन क्यों नहीं किया रामलला का इस नाते दर्शन नहीं किया क्योंकि उनको समप्रायदिता का आरोप ना लग जाए हम लोग मानने वाले हैं यहां का साधु समाज व्यापारी छात्र नौजवान गरीब किसान सबके लिए काम करना बीजेपी की प्राथमिकता है अयोध्या नगरी अंतरराष्ट्रीय नगरी बनेगी यहां के व्यापारी यहां के प्रसाद वाले यहां के पुरोहित यहां के साधु संत के जीवन की व्यवस्था पहले से अच्छी हो यह बीजेपी का उद्देश्य है।