रामलला के दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने कहा “हमारे तो एक ही राजा हैं, जो प्रभु श्री राम हैं।” अयोध्या में नवनिर्मित श्रीरामनाम-स्तूप और रामलला भवन के लोकार्पण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी पूज्य संत जन और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी। कहा “धर्मनगरी में पधारने वाले संत जन और भक्तों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होने वाले ऐसे पुनीत कार्य अनुकरणीय और अभिनंदनीय हैं।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा “जुलाई तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी की लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होते ही अयोध्या नगरी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए भी बेहतरीन गंतव्य के रूप में जानी जाएगी।” अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और इसके बाद रामलला जाकर पूजा-अर्चन किया और पैदल ही राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण करने निकल पड़े।