38 लाख 90 हजार की धनराशि को किया ट्रांसफर
अयोध्या जिले के विधायक वेद प्रकाश गुप्त द्वारा ने 54 संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के 7089 छात्र-छात्राओं में से 4684 छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति की 38 लाख 90 हजार 550 रुपए की धनराशि को ट्रांसफर किया।
सीएम योगी ने विद्यार्थियों को दी बधाई
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह समारोह संस्कृत भाषा, भारतीय संस्कृति और उसकी आत्मा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। बाबा विश्वनाथ जी, माँ अन्नपूर्णा और गंगा मैया से प्रार्थना है कि संस्कृत और संस्कृति के प्रति आप सभी का जो भाव है, वह और मजबूती के साथ आगे बढ़े। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!जयतु संस्कृतम्। जयतु भारतम्॥”
‘300 विद्यार्थियों को ही मिलती थी छात्रवृत्ति’
सीएम योगी ने इस पहल का उद्देश्य संस्कृत शिक्षा को संजीवनी देने के रूप में बताया। उन्होंने सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि संस्कृत न केवल देववाणी है, बल्कि यह विज्ञान की भाषा भी है, जो कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों में उपयोगी है। मुख्यमंत्री ने छात्रवृत्ति योजना का महत्व बताते हुए कहा कि पहले संस्कृत के केवल 300 विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति मिलती थी, उसमें भी आयु सीमा तय करके रखा गया था, लेकिन अब हमारी सरकार ने इसे सभी छात्रों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। प्रदेश में संस्कृत के 69,195 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
संस्कृत और भारतीय संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति को फिर से प्रदेशभर में लागू करने की योजना है। यह परंपरा ही हमारी असली ताकत है और इससे ही भारत विश्वगुरु के रूप में उभर सकता है।