मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृजभूषण और सचिव विनोद तोमर मुख्य रूप से आरोपी हैं। बालिग पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण ने कथित रूप से कई बार छेड़छाड़ की। गलत तरीके से उन्हें छुआ। यहां तक कि सांस चेक करने के बहाने उनकी टी-शर्ट उतारी।
दूसरी FIR के मुताबिक बृजभूषण ने नाबालिग पहलवान को बहाने से अपने कमरे में बुलाया। जहां उसके साथ शोषण की कोशिश की। मगर, किसी तरह वह वहां से बच निकली।FIR सामने आने के बाद बृजभूषण ने पुलिस जांच जारी होने का हवाला देते हुए 5 जून को अयोध्या में रखी जनचेतना रैली को कैंसल कर दिया है।