अयोध्या धाम में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों को अब हर दो महीने की तैनाती के बाद बदल दिया जाएगा। वर्तमान में जवानों की तैनाती को तीन साल हो चुके हैं, एक ही माहौल में रहते रहते मन उबना स्वाभाविक सा है इस कारण कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है। ऐसे में अब यह निर्णय लिया गया है की लंबे समय तक एक ही स्थान पर जवानों की तैनाती नही रहेगी।
अयोध्या•Apr 08, 2024 / 09:48 am•
anoop shukla
जानिए क्यों हर दो महीने में बदल दिए जायेंगे राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवान , पैदा हो रही थी यह समस्या
Hindi News / Ayodhya / जानिए क्यों हर दो महीने में बदल दिए जायेंगे राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवान , पैदा हो रही थी यह समस्या