कर्नाटक में ईसाई समुदाय के सदस्यों ने एक करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है। फैजाबाद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यों ने भी 5100 रुपए चंदा दिया है। कानपुर में मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय से रामनाम का जप करने वाली सुमन मिश्रा ने भी 1.51 लाख रुपये की निधि सौंपी।
विश्व हिंदू परिषद और उनके संगठनों ने 15 जनवरी से समर्पण निधि अभियान शुरू किया था, जिसमें अब तक 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का राशि इकट्ठा हो चुकी है। यह राशि तीन बैंक अकाउंट में जमा हो रही है। अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।
भगवान श्रीराम में आस्था व लोगों में दान करने की इच्छा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई राज्यों में कूपन समाप्त होने लगे हैं। 13 करोड़ से ज्यादा 10 रुपये, 100 रुपये व 1000 के कूपन रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से छापे गए थे। अब कई राज्यों से खबर आ रही है कि वहां यह कूपन समाप्त होने लगे हैं। ट्रस्ट नए सिरे से और कूपन छपवा रहा है।