राज्यों को मिलेगा ओबीसी आरक्षण देने का अधिकार : रामदास आठवले पत्थरों की सफाई व ताराशी पूरी :- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए काम तेजी से हो रहा है। कार्यशाला में पत्थरों की सफाई व ताराशी की जा चुकी है। मंदिर का प्रवेश द्वार, घंटे समेत सभी काम तेज गति से हो रहा है। कार्यशाला में हजारों पत्थरों की सफाई हो चुकी है। मंदिर मॉडल का अब तक भारी मात्रा में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है।
निर्माण तैयारियां तेज :- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जोर-शोर के साथ चल रहा है। अगस्त 2020 में मंदिर की नींव रखी गई थी। हाल में जारी कुछ सैटेलाइट तस्वीरों में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का अक्स दिखाई दे रहा है। मंदिर निर्माण की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रखी गई है।