राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंदिर की परिधि के चारों ओर 800 मीटर लंबी दीवार का निर्माण किया जा रहा है। परिक्रमा के दौरान मंदिर में आने वाले भक्तों के बीच किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए मंदिर के पूर्व में एक लंबी सुरंग मार्ग का निर्माण किया गया है।
मिश्रा ने कहा कि सिंह द्वार से मंदिर में प्रवेश करने से पहले पूर्वी दिशा में एक मुख्य द्वार होगा जहां से श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में निकास द्वार का भी निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि भक्त प्रवेश द्वार के नीचे बनाए जा रहे सुरंग मार्ग से मंदिर में प्रवेश और निकास भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मार्ग का प्रवेश द्वार कार्यक्रम से पहले तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गेट के निचले हिस्से पर काम शुरू हो गया है और ऊपरी हिस्से का काम समय सीमा से पहले पूरा हो जाएगा।
5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी और तब से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि राम मंदिर अगले साल 1 जनवरी तक भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।