500 वर्षों से राम मंदिर निर्माण का इंतजार समाप्त हो गया है 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कर आधारशिला रखी है उसके बाद मंदिर निर्माण कार्य की कवायद भी शुरू कर दी गई है। वही गुरु ना के कारण बीते कई महीनों से सूने पड़े बाजारों में भी मंदिर निर्माण के साथ-साथ रौनक बढ़ती जा रही है अयोध्या के सरयू घाट से लेकर रामजन्मभूमि परिसर तक श्रद्धालुओं का आवागमन भी बढ़ गया है। वही महामारी से आवागमन के साधन बंद होने के कारण राम भक्त अपने निजी साधनों से अयोध्या पहुंच रहे हैं। संतों के मुताबिक रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों में उत्साह अधिक है और हर राम भक्त रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।