scriptराममय हुई पूरी अयोध्या! प्राण प्रतिष्ठा के दिन रवि किशन, कन्हैया मित्तल समेत 2500 कलाकार करेंगे रामलीला | 2500 artists including Ravi Kishan Kanhaiya Mittal will perform Ramlila on day of Pran Pratistha | Patrika News
अयोध्या

राममय हुई पूरी अयोध्या! प्राण प्रतिष्ठा के दिन रवि किशन, कन्हैया मित्तल समेत 2500 कलाकार करेंगे रामलीला

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में 2,500 लोक कलाकार 100 मंचों पर सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे। इनमें पद्मश्री मालिनी अवस्थी, गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन, कन्हैया मित्तल का नाम भी शामिल है।

अयोध्याJan 13, 2024 / 08:22 pm

Anand Shukla

ravi_kishan_and_kanhiay_.jpg

22 जनवरी को पद्मश्री मालिनी अवस्थी, गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन, कन्हैया मित्तल सरीखे कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

अयोध्या में 14 जनवरी से 24 मार्च तक देश- प्रदेश से लेकर दुनियाभर के 5,000 कलाकार एक तरफ जहां विभिन्न माटी की संस्कृतियों के सुरों की गंगा को प्रवाहित करेंगे तो वहीं इन 70 दिनों में 15 से अधिक देशों के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। इस अवधि में उत्तर प्रदेश की 25 और अन्य प्रदेशों की 10 रामलीला मंडलियों की प्रस्तुतियां भी त्रेतायुग के वैभव का दीदार कराएंगी। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को 100 मंचों पर 2,500 लोक कलाकार सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे।
सांस्कृतिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनका भव्य स्वागत होगा। 100 मंचों पर 2,500 कलाकार भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे। 21 जनवरी को इसका पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा अनेक स्थानों पर कलाकार भारतीय संस्कृति की खुशबू अपनी प्रस्तुति से बिखरेंगे। 14 जनवरी से 24 मार्च तक कलाकारों की तरफ से प्रस्तुति होगी।
10 सार्वजनिक स्थानों पर होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई प्रतिभाओं व स्थापित कलाकारों को मंच मुहैया कराने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में 10 सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। भरतकुंड, सूर्यकुंड, गुप्तारघाट, झुनकी घाट, बड़ी देवकाली, गुलाबबाड़ी, रामघाट हाल्ट-सप्तरंगी पुल के बगल में, साकेत पेट्रोल पंप के बगल में, पराग डेयरी व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के समीप मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रामनगरी में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के कलाकारों की प्रतिभागिता भी रहेगी। यहां तुलसी उद्यान में हरियाणा के राकेश गांगुली शिव स्तुति, उड़ीसा के अशोक बेहरा श्रीराम नाट्य, महाराष्ट्र के यशवंत माधव, तमिलनाडु के टीएस मोर्गन, पंजाब के जसवंत सिंह झूमर की प्रस्तुति देंगे।
रवि किशन और मालिनी अवस्थी का होगा कार्यक्रम
कर्नाटक के केएस. सत्यनारायण टीम समेत सम्पूर्ण रामायण की बाल यात्रा की जीवंत प्रस्तुति देंगे। पद्मश्री मालिनी अवस्थी, गोरखपुर के सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन तथा कन्हैया मित्तल सरीखे कलाकारों की प्रस्तुति 22 जनवरी को शाम 5 से 8 बजे तक होगी। तुलसी उद्यान पर मालिनी अवस्थी और रवि किशन का कार्यक्रम होगा। राम की पैड़ी पर उज्जैन के शर्मा बंधु और चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल प्रस्तुति देंगे। राम कथा पार्क में नागपुर के वाटेकर सिस्टर्स की प्रस्तुति होगी।

Hindi News / Ayodhya / राममय हुई पूरी अयोध्या! प्राण प्रतिष्ठा के दिन रवि किशन, कन्हैया मित्तल समेत 2500 कलाकार करेंगे रामलीला

ट्रेंडिंग वीडियो