कमल के फूल पर दिखाई देगा वीणा अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम से बन रहे चौक का निर्माण तेजी चल रहा है। सितंबर माह में ही इस कार्य को पूरा किया जाना है। तैयार किए जा रहे चौक के बीच कमल फूल का बेस बनाया जा रहा है। जिस पर 12 मीटर के बने वीणा को रखा जाएगा। यह जमीन से 1.5 मीटर ऊपर होगा। जिसके चारों तरफ लाइटिंग की जाएगी। और कमल फूल के बीच से श्री राम के वे भजन सुनाई देंगे तो लता मंगेशकर के द्वारा गाया गया था। और चौक का माहौल राममय होगा। जो आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
असली दिखने वाला होगा चौक पर लगने वाला वीणा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाली मूर्तिकार राम सुतार के निदेशन में इस वीणा निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। और अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने नोएडा कार्यशाला में चल रहे कार्य का जायजा भी लिया है। विकास प्राधिकरण के अधिशासी अधिकारी एके राय के मुताबिक यह बिल्कुल असली दिखने वाला वीणा होगा। और जल्द ही अयोध्या लाया जाएगा।