530km की मिलेगी रेंज
Volvo C40 Recharge EV में 78 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है जोकि 402 bhp की ताकत और 660 NM का टॉर्क ऑफर करती है। फुल चार्ज पर यह 530 किलोमीटर तक की WLTP रेंज देती है। महज 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। Volvo C40 Recharge घरेलू बाजार में Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देगी।
फीचर्स की लम्बी लिस्ट
नई Volvo C40 Recharge EV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जोकि कई फीचर्स के साथ आता है और इसे यूज़ करना भी काफी आसान है। कंपनी के मुताबिक कैबिन पूरी तरह से लेदर-फ्री है जबकि डैशबोर्ड पर ट्रिम पीस में बैकलाइटिंग है। इस गाड़ी में आपको एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, PM2.5 एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड तकनीक और ADAS है। नई C40 रिचार्ज में हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, वीगन इंटीरियर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर और एडीएएस तकनीक से लैस है।