script530km की रेंज के साथ नई Volvo C40 Recharge EV भारत में हुई लॉन्च | Volvo C40 Recharge EV with 530km range launched in india | Patrika News
ऑटोमोबाइल

530km की रेंज के साथ नई Volvo C40 Recharge EV भारत में हुई लॉन्च

वॉल्वो ने अपनी नई C40 रिचार्ज(Volvo Cars C40 Recharge) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 61.25 लाख रुपये से शुरू होती है।

Sep 05, 2023 / 10:52 pm

Bani Kalra

c40.jpg

Volvo Cars C40 Recharge

Volvo C40 Recharge EV: वॉल्वो ने अपनी नई C40 रिचार्ज (Volvo Cars C40 Recharge) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 61.25 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इंट्रोडक्टरी कीमत है जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है। 5 सितंबर शाम को 5 बजे से इस गाड़ी की ऑनलाइन बुकिंग्स शुरू होगी। डिजाइन के मामले में इसमें कुक भी नयापन नहीं है। दिखने में यह काफी हद तक XC40 रिचार्ज के जैसा ही है, जिसमें अधिक प्रमुख रूप से स्लोपिंग रूफ और शार्प टेलगेट है। पीछे की ओर C40 को बड़ी एलईडी लाइट गाइड के साथ एक बदला हुआ टेल-लैंप डिज़ाइन मिलता है। ओवरआल डिजाइन इसका ठीक-ठाक है।


 

530km की मिलेगी रेंज

Volvo C40 Recharge EV में 78 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है जोकि 402 bhp की ताकत और 660 NM का टॉर्क ऑफर करती है। फुल चार्ज पर यह 530 किलोमीटर तक की WLTP रेंज देती है। महज 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। Volvo C40 Recharge घरेलू बाजार में Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देगी।


फीचर्स की लम्बी लिस्ट

नई Volvo C40 Recharge EV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जोकि कई फीचर्स के साथ आता है और इसे यूज़ करना भी काफी आसान है। कंपनी के मुताबिक कैबिन पूरी तरह से लेदर-फ्री है जबकि डैशबोर्ड पर ट्रिम पीस में बैकलाइटिंग है। इस गाड़ी में आपको एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, PM2.5 एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड तकनीक और ADAS है। नई C40 रिचार्ज में हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, वीगन इंटीरियर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर और एडीएएस तकनीक से लैस है।

Hindi News/ Automobile / 530km की रेंज के साथ नई Volvo C40 Recharge EV भारत में हुई लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो