दरअसल, रूसी यूट्यूबर मिखाइल लिट्विन ने अपनी Mercedes-AMG GT 63 S को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि मर्सिडीज के इस मॉडल की कीमत 1,61,200 यूएस डॉलर यानि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मिखाइल ने Mercedes-AMG GT 63 S को अपनी पसंद से खरीदा था। पिछले कुछ समय से इस कार में खराबी आ रही थी। इसी वजह से वह काफी परेशान था। उसने कार को पांच बार रिपेयर भी करवाया, लेकिन कार की खराबी ठीक नहीं हो पाई। ऐसे में उसने गुस्सा होकर इस कार को आग के हवाले कर दिया।
मिखाइल ने कार को आग लगाते हुए वीडियो बनाया और यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया। 7 मिनट का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हालांकि मिखाइल के ऐसा करने से कार कंपनी की छवि खराब हो रही है।
बता दें कि Mercedes लग्जरी सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। मिखाइल के अपनी मर्सिडीज कार को आग लगाने से कंपनी की छवि पर असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कंपनी की गाड़ियों को लेकर अपने खराब अनुभव शेयर कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से मिखाइल के इस वीडियो के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।