scriptरेड लाइट पर न करें यह गलती, कट सकता है चालान | Traffic rule to follow on red light to avoid challan | Patrika News
ऑटोमोबाइल

रेड लाइट पर न करें यह गलती, कट सकता है चालान

Traffic Rule About Red Light: सड़क पर व्हीकल चलाते समय कई ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखना चाहिए। इन्हीं में रेड लाइट से जुड़े भी कुछ नियम होते हैं। सामान्य तौर पर लोगों को रेड लाइट के बारे में सिर्फ यह नियम पता होता है कि रेड लाइट पर रुकना है। पर इससे जुड़ा एक और नियम है जिसका ध्यान न रखने पर चालान भी कट सकता है।

Jan 09, 2023 / 01:03 pm

Tanay Mishra

stop_car_on_red_light.jpg

Stop car on red light

सड़क पर व्हीकल चलाते समय सभी लोगों की सेफ्टी के लिए कुछ ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं। मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 में इन सभी नियमों का ज़िक्र है। हालांकि कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सभी ट्रैफिक नियम नहीं पता होते। ट्रैफिक नियमों में सड़कों पर लगी ट्रैफिक लाइट्स से जुड़े भी कई नियम होते हैं। सड़कों पर ग्रीन, रेड और येलो लाइट्स होती हैं। सामान्य तौर पर सभी लोगों को इन ट्रैफिक लाइट्स से जुड़े आगे बढ़ना, धीमे होना और रुकना के बारे में नियम पता होता है। इसके बावजूद इन ट्रैफिक लाइट्स के बारे में कुछ ऐसे नियम भी होते हैं, जिनका हर किसी को नहीं पता होता। इन्हीं में रेड लाइट से जुड़ा एक नियम है, जिसका ध्यान न रखने पर चालान भी कट सकता है।

इस गलती को करने से बचे

सड़क पर रेड लाइट के दौरान एक ऐसी गलती कई लोग करते हैं जिससे आपका चालान भी कट सकता है। वो भी व्हीकल रोकने के बावजूद। यह गलती है ज़ेब्रा क्रॉसिंग से पहले व्हीकल न रोकना और ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर या इससे आगे अपने व्हीकल को रोकना। लोग अक्सर ही लापरवाही के चलते यह गलती कर देते हैं।

stop_car_before_zebra_crossing.jpg


यह भी पढ़ें

सर्दियों में मोटरसाइकिल राइड के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

क्या है रेड लाइट पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग का ट्रैफिक नियम?


रेड लाइट पर व्हीकल को हमेशा ज़ेब्रा क्रॉसिंग से पहले रोकना चाहिए। न इसके ऊपर, न आगे, हमेशा इससे पहले। अगर आप अपने व्हीकल को जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर या उससे आगे रोकते हैं तो इसे रेड लाइट नियम को तोडना माना जाता है। ऐसी गलती करने पर रेड लाइट पर रुकने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस आपका चालान भी काट सकती है।

क्यों है ज़ेब्रा क्रॉसिंग से पहले व्हीकल रोकना ज़रूरी?

सड़कों पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग को पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए बनाया जाता है। ऐसे में रेड लाइट पर जब व्हीकल्स रुकते हैं, तब पैदल चलने वाले लोग ज़ेब्रा क्रॉसिंग से सड़क को आसानी से पार कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर या उससे आगे अपने व्हीकल को खड़ा करते हैं तो पैदल चलने वालों को असुविधा हो सकती है। ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है।

यह भी पढ़ें

BMW 7 Series: बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज़ की नई कार भारत में की लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी

Hindi News / Automobile / रेड लाइट पर न करें यह गलती, कट सकता है चालान

ट्रेंडिंग वीडियो