scriptसर्दियों में कार ड्राइविंग के समय परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स | Top driving tips during this winter | Patrika News
ऑटोमोबाइल

सर्दियों में कार ड्राइविंग के समय परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

सर्दियों में अक्सर ही कार ड्राइविंग के दौरान ठंड के कारण कुछ परेशानियां देखने को मिलती हैं। पर ऐसे कुछ आसान टिप्स भी हैं, जिन्हें अपनाकर परेशानी से बचा जा सकता है।

Dec 21, 2021 / 04:38 pm

Tanay Mishra

winter-driving-tips.jpg

Top driving tips during this winter

नई दिल्ली। कार ड्राइविंग के दौरान यूं तो कोई परेशानी मौसम देखकर नहीं आती, पर सर्दियों के मौसम में ठंड की वजह से इसकी संभावना ज़्यादा होती है। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान कई बार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पर कुछ ऐसी आसान टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर इन परेशानियों से बचा जा सकता है और सर्दियों के मौसम में एक आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस लिया जा सकता है।

आइए नज़र डालते है उन आसान टिप्स पर, जिन्हें अपनाकर सर्दियों में कार ड्राइविंग के दौरान होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है।

कार चेक-अप

सर्दियों में कार को सही रहने के लिए उसका सही तरह से चेक-अप बहुत ही ज़रूरी हैं। ऐसे में सर्दियां शुरू होने से पहले कार का एक बार फुल चेक-अप करा लेना चाहिए। इससे सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान परेशानी नहीं होती।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग

टायर के प्रेशर को मॉनिटर करना भी सर्दियों में बहुत ही ज़रूरी है। इसके लिए एक मॉनिटरिंग किट भी आता है, जिसका इस्तेमाल करके टायर प्रेशर को मॉनिटर किया जा सकता है। इससे सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान परेशानियों से बचा जा सकता है।

कार की बाहरी सफाई

सर्दियों के मौसम में ड्राइविंग के दौरान होने वाली परेशानियों से बचने के लिए कार की बहरी सफाई भी ज़रूरी है। इसमें कार की विंडशील्ड, विंडोज़, मिरर, हेडलैम्प्स, फॉग लाइट्स और टेललैम्प्स को साफ़ रखना चाहिए। यह भी ज़रूरी है कि कार को साफ़ करने के लिए सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल न किया जाए, क्योंकि तापमान में अंतर होने से गर्म पानी से कार के गिलास में दरारें आ सकती हैं। इसलिए इससे बचना चाहिए।

इंजन कूलेंट लेवल मॉनिटरिंग

कार के इंजन में इस्तेमाल कूलेंट के लेवल की मॉनिटरिंग भी बहुत ज़रूरी है। इससे कूलेंट सर्दियों में जमता नहीं है,जिससे ठंड में ड्राइविंग के दौरान कार इंजन की परफॉर्मेन्स खराब नहीं होगी।
common_winter_car_problems.jpeg

ब्रेक्स का चेक-अप

सर्दियों के मौसम में ब्रेक्स का भी चेक-अप कर लेना चाहिए। इससे ठंड की वजह से सड़क में फिसलन होने या बर्फ जमे होने की स्थिति में भी ब्रेक्स सही से काम करेंगे और ड्राइविंग में परेशानी नहीं आएगी।

बैट्री चेक-अप

सर्दियों से पहले कार की बैट्री का सही चेक-अप बहुत ज़रूरी है। इससे ठंड बढ़ने पर बैट्री की परफॉर्मेन्स बनी रहती है और ड्राइविंग के दौरान परेशानी नहीं होती है।

इमरजेंसी के लिए ज़रूरी सामान

कई बार सभी सेफ्टी रेगुलेशंस और सावधानी के बाद भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसपर आपका कंट्रोल नहीं होता। ऐसे में ज़रूरी है कि कार में इन इमरजेंसी की स्थितियों के लिए ज़रूरी सामान और टूल किट मौजूद हो।

कार में रखें खाना और पानी

कई सर्दियों के मौसम में कुछ ऐसी परिस्थिति पैदा हो जाती हैं, जहां न चाहते हुए भी लोग फंस जाते हैं। ऐसे में कार में खाने के लिए स्नैक्स और पानी होने पर असुविधा से बचा जा सकता है।

कोविड प्रोटोकॉल्स का करें पालन

कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में ज़रूरी है कि बचाव के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टैन्सिंग बनाए रखना और दूसरी सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाए।

Hindi News / Automobile / सर्दियों में कार ड्राइविंग के समय परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो