script7 लाख से कम कीमत वाली ये 3 प्रीमियम हैचबैक कारें आराम और परफॉरमेंस के मामले में हैं बेस्ट, जानिये फीचर्स | Top 3 Best Premium hatchback cars under 7 lakh in India August 2022 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

7 लाख से कम कीमत वाली ये 3 प्रीमियम हैचबैक कारें आराम और परफॉरमेंस के मामले में हैं बेस्ट, जानिये फीचर्स

यहां हम आपके लिए देश की 3 बेस्ट प्रीमियम हैचबैक कारें लेकर आये हैं जोकि आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर कर सकती हैं ।

Aug 24, 2022 / 11:36 am

Bani Kalra

tata.jpg
देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ सालों में कई शानदार कारों को भारत में लॉन्च किया है, कंपनी की गाड़ियां न सिर्फ ज्यादा सेफ हुई हैं बल्कि इनके डिजाइन अब काफी बेहतर हुए हैं। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक ही मॉडल में कई वैरिएंट भी पेश किये हैं। खैर, Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार, Altroz के XE, XZ Dark, और XZ(O) डीजल वैरिएंट्स को बंद कर दिया है। इसके साथ ही Altroz के XZA(O) पेट्रोल वैरिएंट को भी बंद कर दिया गया है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के लाइनअप में XT Dark Edition (एक्सटी डार्क एडिशन) को शामिल किया है।
baleno_red.jpg


Maruti Suzuki Baleno (कीमत:6.49 लाख से शुरू)

प्रीमियम हैचबैक कार स्गेमेंट में मारुति सुजुकी Baleno अब काफी प्रीमियम कार बन चुकी है। अपने बोल्ड लुक से यह ग्राहकों को खूब लुभा रही है। कार में फीचर्स की भरमार है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके इंजन में पहले इस्तेमाल की गई माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक की जगह आइडल-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक मिलता है। इस कार में हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है जोकि काफी मजेदार है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट और EBD के साथ ABS मिलता है । एक लीटर में यह कार 22.94 km तक की कंबाइंड माइलेज दे सकती है। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: 26 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी 8 गियर वाली ये खूबसूरत स्पोर्ट कार, पलक झपकते ही पकड़ेगी 330Kmph की रफ़्तार

tata_altoz.jpg


Tata Altroz (कीमत:6.30 लाख से शुरू)

डिजाइन की वजह से टाटा Altroz काफी पसंद की जाती है। इसके डिजाइन ने लाखों लोगों को आकर्षित किया है। यह कार कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटो (DCA) ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। फीचर्स के तौर पर इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में सेफ़्टी के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। एक लीटर में यह कार 18 से 25 km/l कंबाइंड माइलेज दे सकती है। Altroz की की एक्स-शो रूम कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती हैं।

 

i20.jpg

Hyundai i20 (कीमत: 7.03 लाख से शुरू)

प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में Hyundai i20 अपनी हाई क्वालिटी, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार इंजन की वजह से चर्चा में है। इतना ही नहीं इसमें फीचर्स की भी लम्बी लिस्ट है। यह आपको 3 इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इसमें 1.2: Kappa पेट्रोल, 1.0L Turbo GDi पेट्रोल और 1.5L U2 डीजल इंजन के ऑप्शन हैं, इसके अलावा यह कार 5MT, 6MT,7DCT, IVT और IMT गियरबॉक्स के साथ भी आती है। इसके तीनों इंजन परफॉर्मेंस के मामले में निराश होने का मौका नहीं देते। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD,VSM, ESS और एयर बैग्स समेत कई सारे फीचर्स आपको मिलने वाले हैं। कार में स्पेस की कोई कमी है, आराम से 5 लोग इसमें बैठ सकते हैं। साथ ही, इसके Boot में भी आपको अच्छी जगह मिल जायेगी। कार में 10.25 HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। अगर आप एक दमदार प्रीमियम हैचबैक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हुंडई i20 आपके लिए है। एक लीटर में यह कार 20 से 25 km/l कंबाइंड माइलेज दे सकती है।

Hindi News / Automobile / 7 लाख से कम कीमत वाली ये 3 प्रीमियम हैचबैक कारें आराम और परफॉरमेंस के मामले में हैं बेस्ट, जानिये फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो