कीमत: 1-2 करोड़ रु पहली नजर में यह कार आपको काफी महंगी लगेगी, लेकिन इसके फीचर्स के बारे में जानने के बाद यह कीमत कहीं से भी ज्यादा नहीं लगती है। इस कार पर एके-47 की गोलियों का भी कोई असर नहीं होता। आप इस कार पर जितनी चाहें उतनी गोलियां बरसाएं, पर क्या मजाल कि एक भी गोली कार के अंदर घुसने की हिमाकत कर पाए। बड़े लोगों पर खतरे भी बड़े होते हैं। मान लीजिए किसी ने इस कार में सवार किसी वीआईपी को निशाना बनाकर केमिकल अटैक भी किया तो भी उसका बाल भी बांका नहीं होगा। केमिकल अटैक होने की दशा में कार के चारों तरफ छतरी बन जाएगी और कार सवार को 10 मिनट तक ताजा ऑक्सिजन मिलती रहेगी।
कीमत: 40 लाख से 1 करोड़ रु इस कार में कार में इंजन के तीन विकल्प -2-लीटर पेट्रोल, 2-लीटर डीजल और 3-लीटर डीजल दिए गए हैं। ये तीनों इंजन क्रमश: 247 बीएचपी, 177 बीएचपी और 296 बीएचपी की पावर जेनरेट करते हैं। तीनों ही इंजन S, SE और HSE वैरिएंट में उपलब्ध होंगे।