ऑटोमोबाइल

साउथ स्टार नागार्जुन के पास है लग्जरी कारों का जखीरा, गिनती करने में छूट जाएंगे पसीने

South Film Industry के सुपरस्टार हैं नागार्जुन
सुपरहिट फिल्मों से बनाई है अलग पहचान
महंगी और लग्जरी कारों का है शौक

Aug 29, 2019 / 02:57 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन को जितना साउथ इंडस्ट्री में पसंद किया जाता है उतना ही बॉलीवुड में भी वो पॉपुलर हैं और आज नागार्जुन का जन्मदिन हैं। आपको बता दें कि आज नागार्जुन 60 साल के हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान स्टार्स पर भारी पड़ते हैं। नागार्जुन को महंगी और लग्जूरियस कारों का काफी शौक है तो आज हम नागार्जुन के जन्मदिन पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऑडी ए7 ( Audi A7 )

ऑडी ए7 में 2967 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो कि 204 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 10 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

रेंज रोवर ( Range Rover )

रेंज रोवर में 2993 सीसी का इंजन है जो कि 209 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। ये एसयूवी सिर्फ 8 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी 13.33 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

ये है 4 सबसे सस्ती भारतीय बाइक्स 32,000 रुपये से शुरू होती है कीमत

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज ( BMW 7-Series )

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में 6592 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 600 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 7.46 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Hyundai लॉन्च करेगी MPV, मारुती XL6 और महिंद्रा मराजो को मिलेगी कड़ी टक्कर

बीएमडब्ल्यू M6 ( BMW M6 )

बीएमडब्ल्यू M6 में 4395 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 558 बीएचपी की पावर और 680 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 4 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 13.15 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Hindi News / Automobile / साउथ स्टार नागार्जुन के पास है लग्जरी कारों का जखीरा, गिनती करने में छूट जाएंगे पसीने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.