कंपनी 15 अगस्त को इस नए प्रोडक्ट की घोषणा करने के लिए बेहद उत्साहित भी दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में, कंपनी अपनी बड़ी योजनाओं की भी घोषणा करेगी, भाविश अग्रवाल के मुताबिक लॉन्च इवेंट को ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम किया जाएगा और इस प्रसारण देखने का समय और लिंक जल्दी ही साझा भी किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की झलक पेश की है। इस साल जून में कंपनी ने ओला फ्यूचर फैक्ट्री में ओला कस्टमर डे के दौरान पहली बार इस डिवाइस को टीज किया था।
ओला इलेक्ट्रिक ने उसी का एक टीज़र वीडियो भी साझा किया है जिसमें लाल रंगों के साथ स्लीक एलईडी डीआरएल दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दोनों तरफ ओला लोगो के साथ कार के आगे और पीछे के डिजाइन की झलक भी दी गई है। ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार कूप जैसी रूफलाइन वाली लो-स्लंग, चौड़ी कार होने की संभावना है। ‘अब तक की सबसे स्पोर्टी कार’ कहे जाने वाले इस आगामी वाहन के बारे में अफवाह है कि यह एक लंबी बैटरी सेट वाली 4-डोर सेडान होगी। भारत में ओला की इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर ग्राहक भी काफी उत्साहित हैं। इससे पहले, Ola ने अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च किया था। मॉडल के बारे में अधिक जानकारी अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगी।