MV Agusta ने भारत में लॉन्च की पहली एडवेंचर बाइक, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से है लैस वाइजर को हमेशा रखें साफ़ आपको हमेशा एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ अपनी बाइक के साथ रखना चाहिए जिससे आप इसके वाइजर को हमेशा साफ़ कर सकें। कई बार धूल-मिट्टी की वजह से बाइक का वाइजर गन्दा हो जाता है।
साउथ स्टार नागार्जुन के पास है लग्जरी कारों का जखीरा, गिनती करने में छूट जाएंगे पसीने टूटे हुए वाइजर को करें चेंज कई बार लोग अपने हेलमेट के टूटे हुए वाइजर को चेंज नहीं करते हैं जिसकी वजह से रात के समय आपको बाइक चलाने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आपको हेलमेट में टूटा हुआ वाइजर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Hyundai लॉन्च करेगी MPV, मारुती XL6 और महिंद्रा मराजो को मिलेगी कड़ी टक्कर ग्लास वाइजर का करें इस्तेमाल आपको हमेशा बाइक हेलमेट में ग्लास वाइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसकी विजिबिलिटी रात के समय काफी बढ़ जाती है। वहीं प्लास्टिक वाइजर में विजिबिलिटी काफी कम होती है।