दुपहिया वाहन चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज
हेलमेट (
bike helmet ) होती है, इससे सुरक्षा होती है और ट्रैफिक के नियमों के अनुसार भी ये पहनना जरूरी होता है। दिल्ली के करोल और झंडेवालान में स्थित इस बाजार में हेलमेट की शुरुआत सिर्फ 35 रुपये से होती है। जी हां आज के समय में तो 35 रुपये में आधा लीटर पेट्रोल भी नहीं आता है तो हेलमेट मिलना मुमकिन ही नहीं है, लेकिन ये बिल्कुल सच है और आपको इस मार्केट में जाने के बाद इस बात पर बिल्कुल यकीन भी हो जाएगा।
यहां पर हेलमेट रिटेल और हॉलसेल में मिलते हैं, सबसे खास बात ये है कि कम हेलमेट भी हॉलसेल के दाम में मिल जाते हैं। यहां पर हर तरह के हेलमेट मिलते हैं, महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ते हेलमेट यहां पर उपलब्ध हैं। अन्य जगहों पर जो हेलमेट बहुत ज्यादा महंगे मिलते हैं वही हेलटमेट यहां पर बहुत कम कीमत में मिल सकता है। यहां पर अन्य एससेसीज जैसे ग्लव्स, बैग, हॉर्न, लाइट, सीट कवर, बाइक कवर बेहद कम दामों में मिल जाती हैं। इस मार्केट में आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जा सकते या फिर झंडेवालान मैट्रो स्टेशन से भी जा सकते हैं।