scriptइलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर गंभीर हुई मोदी सरकार, गडकरी ने उठाया ये बड़ा कदम | Modi government got serious on the incidents of fire in electric vehic | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर गंभीर हुई मोदी सरकार, गडकरी ने उठाया ये बड़ा कदम

Electric vehicles in india: भारत में इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों में आग लगने की कई घटनाओं के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने सख्ती बरती है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सपर्ट कमेटी गठित करते हुए नई गाइडलाइंस की दिशा में कार्य शुरू किया है। वाहनों में खराबी मिलने पर संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

Apr 21, 2022 / 08:37 pm

Navneet Mishra

nitin-gadkari.jpg

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों में आग लगने की घटनाओं को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लेते हुए घटना के कारणों की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित की है। यह कमेटी इलेक्ट्रिक वाहनों की खामियों का पता लगाकर सुझावों सहित रिपोर्ट देगी। जिसके बाद गुणवत्तापूर्ण वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए सरकार नए दिशा-निर्देश जारी करेगी। सूत्रों का कहना है कि आग लगने की हालिया घटनाओं को देखते हुए केद्र सरकार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को सुरक्षित बनाने के लिए बैटरी आदि के मानदंडों को नए सिरे से तय कर सकती है।
कंपनियों पर लगेगा मोटा जुर्माना

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,” पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन घटनाओं में कुछ लोगों की जान गई है और कई लोग घायल हुए हैं।
हमने इन घटनाओं की जांच करने और जरूरी सुझावों के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।” उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर हम डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों को जरूरी निर्देश देंगे। हम जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुणवत्ता केंद्रित दिशानिर्देश जारी करेंगे। यदि कोई कंपनी अपनी प्रक्रियाओं में लापरवाही बरतती है, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी दोषपूर्ण वाहनों को वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा।”
कंपनियां वाहन वापस लें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों से खुद सुरक्षा की दिशा में पहल करने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, इस बीच कंपनियां वाहनों के सभी दोषपूर्ण बैचों को तुरंत वापस ले सकतीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आग लगने के कई मामले
इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों में पिछले दो महीने के बीच आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकीं हैं। जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों का भरोसा डिगने लगा है। हाल में तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक स्कूटी की डीलरशिप एजेंसी में आग लगने की घटना हुई। पता चला कि पहले आग एक स्कूटी में लगी और फिर पूरी एजेंसी जलकर खाक हो गई। घटना के बाद संबंधित कंपनी ने अपने 3,215 प्रेज प्रो स्कूटरों को वापस लेने की कार्रवाई की। इसी तरह नासिक में में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। जिसके बाद देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को पुख्ता करने की मांग उठ खड़ी हुई है।

Hindi News / Automobile / इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर गंभीर हुई मोदी सरकार, गडकरी ने उठाया ये बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो