आनंद महिन्द्रा को भाया रिक्शेवाले का अंदाज, गिफ्ट करेंगे ये कार कंपनी के बयान के मुताबिक, देश में बिक्री अक्टूबर 2018 तक 54,205 इकाई रही। कंपनी के लिए मानक और छोटे वाहन भी समीक्षाधीन माह में 22.3 प्रतिशत घटकर 6,973 इकाई के स्तर पर आ गए, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,974 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जबकि स्विफ्ट और सोलियो सहित मॉडलों के लिए बिक्री घट गई थी।
3.46 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च हुआ Mahindra Jeeto Plus, देखें वीडियो हसलर और वैगनआर सहित मॉडलों की बिक्री में कमी के कारण कंपनी का मिनी वेहिकल सेगमेंट 6.1 प्रतिशत बढ़कर 42,446 इकाई हो गया। कंपनी के लिए कारों की बिक्री में आई ये गिरावट चिंता का विषय बन गई है जिसे बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है।