scriptत्योहारों पर भी नहीं बढ़ी सेल तो मारुति सुजुकी ने शुरू किया बंपर डिस्काउंट ऑफर | maruti is offering huge discount on cars | Patrika News
ऑटोमोबाइल

त्योहारों पर भी नहीं बढ़ी सेल तो मारुति सुजुकी ने शुरू किया बंपर डिस्काउंट ऑफर

Maruti Suzuki की कारों पर बंपर डिस्काउंट, कुछ दिनों का है मौक़ा
नुकसान कम करने के लिए कंपनी ने लिया फैसला
ग्राहक अभी से उठा सकते हैं इस ऑफर का फायदा

Sep 03, 2019 / 04:02 pm

Vineet Singh

maruti cars
नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन आ चुका है लेकिन कार निर्माता कंपनियों को भी इस सीजन में कोई ख़ास फायदा नहीं हो रहा है। मंदी की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है जिसे कम करने के अब कंपनी अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी ( maruti suzuki ) भी अपनी कारों पर 1 लाख तक का डिस्काउंट दे रही हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि मारुति की किन कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है।
सिलेरियो

सिलेरियो के पेट्रोल मॉडल पर भी 65 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है जिसमें 40 हजार कन्ज्यूमर ऑफर, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। सिलेरियो की शुरुआती कीमत 4.31 लाख रुपये है।
स्विफ्ट

इस हैचबैक कार पर 77,700 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट है, जिसमें 25 हजार कन्ज्यूमर ऑफर, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, डीजल मॉडल पर 77,700 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 30 हजार कन्ज्यूमर ऑफर, 5 साल की वॉरंटी, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.14 लाख रुपये है।
आल्टो

मारुति की इस कार पर 65 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है जिसमें 40 हजार कन्ज्यूमर ऑफर, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। यह ऑफर ऑल्टो के पेट्रोल मॉडल पर है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है।
आल्टो के 10

इस कार पर भी 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 40 हजार कन्ज्यूमर ऑफर, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। यह ऑफर ऑल्टो के10 के पेट्रोल मॉडल पर है। इस कार की कीमत 3.66 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hindi News / Automobile / त्योहारों पर भी नहीं बढ़ी सेल तो मारुति सुजुकी ने शुरू किया बंपर डिस्काउंट ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो