ऑटोमोबाइल

Maruti ने पेश किया Fronx का स्पेशल Turbo Edition, जानिए क्या कुछ है इसमें खास?

मारुति, Fronx को हाइब्रिड इंजन के साथ भी लाने की तैयारी कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, इसका हाइब्रिड वर्जन 2027 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 03:24 pm

Rahul Yadav

Photo Credit: Autocar India

Maruti Fronx Turbo Edition: मारुति सुजुकी इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी पॉपुलर क्रॉसओवर एसयूवी Fronx का स्पेशल Turbo Edition पेश किया है। नए एडिशन का लुक बोल्ड और अट्रैक्टिव है। मारुति ने इसके एक्सटीरियर डिजाइन और ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है। चलिए जानते हैं इस एसयूवी में क्या कुछ खास नजर आया है।

क्या कुछ है खास?

नई मारुति सुजुकी Fronx Turbo Edition में कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं, इसमें अट्रैक्टिव ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। इसके बंपर पर तिरछा ब्लैक और रेड इंसर्ट मौजूद हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो ब्लैक ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, और फ्रंट डोर पर TURBO बैजिंग मिलती है, जो इसके लुक को स्पोर्टी बनाती है।
यह भी पढ़ें– सड़कों पर जल्द ही फर्राटा भरते नजर आएगी OLA की इलेक्ट्रिक बाइक Roadster; सवारी करते नजर आए CEO, Bhavish Aggarwal

पावरट्रेन ऑप्शन?

पावरट्रेन की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन का विकल्प मौजूद है। इसमें वेरिएंट के हिसाब से 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं। माइलेज की बात करें तो यह SUV पेट्रोल वेरिएंट के साथ 20.1 किलोमीटर/लीटर और CNG वेरिएंट के साथ 28.51किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें– Maruti की इस एसयूवी के ब्रांड एंबेस्डर बने Kartik Aryan, ऑटो एक्सपो में कंपनी ने दी जानकारी

कैसे हैं फीचर्स?

स्पेशल एडिशन 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें– BYD ने पेश की अपनी नई Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी; 11 एयरबैग, एंबिएंट लाइट्स के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

किससे है मुकाबला?

भारतीय बाजार में Fronx का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होता है। भारत में फ्रोंक्स SUV अपने बेहतरीन माइलेज के लिए काफी पॉपुलर है।

आएगा हाइब्रिड वर्जन?

मारुति, Fronx को हाइब्रिड इंजन के साथ भी लाने की तैयारी कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, इसका हाइब्रिड वर्जन 2027 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हाइब्रिड सिस्टम के साथ इसका माइलेज 30 किलोमीटर से ज्यादा हो सकता है।
फिलहाल, Maruti Fronx Turbo Edition की बिक्री कब शुरू होगी, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें– भारत में जल्द लॉन्‍च हो सकती है Hyundai Ioniq9 इलेक्ट्रिक एसयूवी; ऑटो एक्सपो में हुई एंट्री, ये रही पूरी डिटेल

Hindi News / Automobile / Maruti ने पेश किया Fronx का स्पेशल Turbo Edition, जानिए क्या कुछ है इसमें खास?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.