Maruti Celerio Vs Tata Tiago Price: कितनी है दोनों की कीमत?
प्राइस की बात करें तो, मारुति सेलेरियो 5.37 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत से लेकर 7.05 लाख रुपये के बीच भारतीय बाजार में उपलब्ध है। दूसरी तरफ, टाटा टिआगो की बात करें तो, यह हैचबैक 5 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत से लेकर 8.75 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें– साल 2024 में MARUTI ने बेची सबसे ज्यादा कारें, देखें कैसा रहा TATA और MAHINDRA का हाल? Maruti Celerio Vs Tata Tiago Powertrain: माइलेज के मामले में कौन है आगे?
मारुति सेलेरियो की बात करें तो, यह 1.0 लीटर K-Series डुअल जेट पेट्रोल के साथ आती है। इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज लगभग 25 Kmpl और CNG वेरिएंट का माइलेज 36 Km/Kg का है।
दूसरी तरफ, टाटा टिआगो में 1.2L इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इसमें भी पेट्रोल और CNG का विकल्प मौजूद है। इसके पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज लगभग 19 Kmpl और CNG वेरिएंट का माइलेज 28.06 Km/Kg का है।
यह भी पढ़ें– Mahindra BE 6 का टॉप मॉडल लॉन्च; 20 मिनट में चार्ज…628 KM की रेंज! Tata, Maruti और Hyundai की ये कार होंगी निशाने पर Maruti Celerio Vs Tata Tiago Features, Safety: फीचर्स और सेफ्टी?
फीचर्स की बात करें तो, Maruti Celerio में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक कंट्रोल, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और ऑटोमेटिक पावर विंडो जैसी सुविधांए मिलती हैं। सेफ्टी के लिहाज से देखें तो सेलेरियों में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें– Mahindra XEV 9e Pack 3 भारत में लॉन्च; जानें इस टॉप मॉडल कीमत, खासियत और किससे होगा मुकाबला? दूसरी तरफ, Tata Tiago के फीचर्स लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधांए मौजूद हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें भी डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर मॉनिटरिंग प्रेशर सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
Maruti Celerio Vs Tata Tiago: आपके लिए कौन-सी गाड़ी बढ़िया विकल्प?
दोनों ही गाड़ियां हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर मॉडल हैं, अगर ज्यादा माइलेज चाहिए तो मारुति सेलेरियो को खरीद सकते हैं, अगर आपको थोड़ा ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ सेफ्टी की तरफ जाना है तो टाटा टियागो अच्छा ऑप्शन है।