scriptमहिंद्रा ने नए पिकअप का टीजर किया जारी,15 अगस्त को होगा पेश, जानें सारी डिटेल | Mahindra will introduce the new pickup on August 15 check all details | Patrika News
ऑटोमोबाइल

महिंद्रा ने नए पिकअप का टीजर किया जारी,15 अगस्त को होगा पेश, जानें सारी डिटेल

Mahindra New pickup: महिंद्रा भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नया पिकअप पेश करने जा रही है। इस पिकअप ट्रक को स्कार्पियो एन प्लेफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। महिंद्रा इसे पेट्रोल और डीजल, मैनुअल और ऑटोमैटिक और 2WD और 4WD सभी वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Aug 01, 2023 / 12:37 pm

Shivam Shukla

Mahindra New pickup

Mahindra New pickup

Mahindra New pickup: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हर साल 15 अगस्त को होने वाले ब्रैंड एनुअल फंक्शन से पहले एक ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट को टीज किया है। कंपनी ने इस पिकअप का नाम अप विजन रखा है। महिंद्रा द्वारा लॉन्च किए गए टीजर में इस पिकअप की झलक देखने को मिली है। बता दें कि इस साल का ब्रैंड एनुअल फंक्शन साउथ अफ्रीका में आयोजित किया जा रहा है। महिंद्रा इस पिकअप को 15 अगस्त को होने वाले समारोह में पेश कर सकती है।

 

13 से 24 लाख तक है कीमत

भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो-N की कीमत 13.05 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.52 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसे चार वेरिएंट और 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

20 लाख रुपये से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ बेस वेरिएंट वाली 3 कारें

Hindi News / Automobile / महिंद्रा ने नए पिकअप का टीजर किया जारी,15 अगस्त को होगा पेश, जानें सारी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो