scriptइन वजहों से बाइक का लुक हो जाता है ख़राब आज ही जान लें | Keep Your Bike Always New | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इन वजहों से बाइक का लुक हो जाता है ख़राब आज ही जान लें

दरअसल लापरवाही बरतने की वजह से बाइक का लुक खराब होने लगता है, इस समस्या से बचने के लिए आज हम आपको कुछ ख़ास तरीके बताने जा रहे हैं।

Jan 11, 2020 / 01:09 pm

Vineet Singh

Bike Care

Bike Care

नई दिल्ली: आपकी बाइक अगर देखने में खराब लगे तो शायद ये बात आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगी क्योंकि बाइक ना सिर्फ आपके मुकाम पर पहुंचाती है बल्कि आपका स्टेटमेंट भी बताती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे आप अपनी बाइक का ख़ास ख्याल रख सकते हैं। दरअसल लापरवाही बरतने की वजह से बाइक का लुक खराब होने लगता है, इस समस्या से बचने के लिए आज हम आपको कुछ ख़ास तरीके बताने जा रहे हैं।

मई में लॉन्चिंग से पहले फिर दिखाई दी 2020 Skoda Superb की झलक, ज़ोर-शोर से चल रही है टेस्टिंग

लोग बाइक को धोते ( Bike Care ) तो जरूर है लेकिन कई बार हाई कॉस्टिक सोडा वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से बाइक का पेंट खराब होने लगता है। इसीलिए इसलिए बाइक को किसी अच्छे शैम्पू से धोना चाहिए।

धोने के बाद मोटरसाइकिल ( Motorcycle ) को सूखे कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें, खासतौर पर मोटरसाइकिल की बैटरी टर्मिनल्स और प्लग एरिया को भी साफ करे ताकि पानी से कोई नुकसान न हो और जंग भी न लगे।

बाइक धोने के बाद बेहतर शाइन के लिए इस पर रबिंग कम पॉलिश जरूर करनी चाइये, इससे एक तो बॉडी पेंट सही रहता है और साथ ही बाइक में काफी अच्छी चमक भी आ जाती है।

बेहतर रिजल्ट पाने के लिए पॉलिश को बाइक के पेंट वाले हिस्सों पर लगा कर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें बाद में सूखे कपडे से रगड़ें, इससे बाइक की शाइन बढ़ जाएगी।

1 जनवरी से महंगी हो जाएगी Hero की बाइक और स्कूटर, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

पॉलिश के कई ब्रांड मार्केट में आपको मिलते हैं लेकिन थोड़े से पैसे बचाने के लिए प्रोडक्ट से कांप्रोमाइज न करें। हमेशा ओरिजिनल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें।

तेज धूप से बाइक को बचाकर रखें।

Hindi News / Automobile / इन वजहों से बाइक का लुक हो जाता है ख़राब आज ही जान लें

ट्रेंडिंग वीडियो