ऑटोमोबाइल

Hyundai लॉन्च करेगी MPV, मारुती XL6 और महिंद्रा मराजो को मिलेगी कड़ी टक्कर

MPV कार लॉन्च करने जा रही है हुंडई
हाल ही में भारत में लॉन्च की हैं 3 कारें
मराजो और अर्टिगा जैसी MPV को मिलेगी टक्कर

Aug 28, 2019 / 04:01 pm

Vineet Singh

नई दिल्लीः देश में एमपीवी ( मल्टी पर्पज वेहिकल ) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब हुंडई जल्द ही एक नई MPV लॉन्च करने जा रहा है। आपको बता दें कि ये कार हाल ही में लॉन्च की गई Hyundai Venue के प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। जानकारी के मुताबिक हुंडई के इस कार के आने के बाद महिंद्रा मराजो और और मारुती अर्टिगा जैसी कारों को टक्कर मिलेगी।

टायर पंक्चर होने के बाद भी नहीं रुकेगी आपकी कार, 2 तीन घंटे तक आराम से चला सकते हैं आप

आपको बता दें कि हाल ही में मारुति ने अपनी सिक्स सीटर एक्सएल सिक्स एमपीवी लॉन्च की है जिसे अर्टिगा का अपडेटेड वर्जन कहा जा रहा है। आपको बता दें कि देश में एमपीवी की मांग बढ़ती जा रही हैं जिसे देखते हुए कंपनियां अपने इस सेगमेंट पर भी फोकस कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक़ इस कार की कीमत काफी कम रखी जाएगी क्योंकि इस सेगमेंट में पहले से ही अन्य कंपनियां अपनी कारें लॉन्च कर चुकी हैं जो काफी पॉपुलर भी हो चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस नई MPV में वेन्यू वाला इंजन और ट्रांसमिशन इस्तेमाल करेगी। आपको बता दें कि वेन्यू में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन का ऑप्शन मिलता है। वेन्यू में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन अवेलेबल है।

पहले से कम हो गया रॉयल एनफील्ड बाइक्स की सर्विसिंग का खर्च, जानें कैसे

कब होगी लॉन्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हुंडई की इस नई MPV के लिए कंपनी को अभी इन्तजार करना पड़ेगा क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस नई MPV को साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा।

 

Hindi News / Automobile / Hyundai लॉन्च करेगी MPV, मारुती XL6 और महिंद्रा मराजो को मिलेगी कड़ी टक्कर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.