scriptबारिश में अपनी गाड़ियों का कैसे रखें ख्याल? जान लीजिए कुछ आसान टिप्स | How to take care of your vehicles in rain? Know some easy tips | Patrika News
ऑटोमोबाइल

बारिश में अपनी गाड़ियों का कैसे रखें ख्याल? जान लीजिए कुछ आसान टिप्स

How to take care of your vehicles in rain: बारिश आपकी कार को नुकसान पहुंचाती है, क्योंकि बारिश के चलते सड़कों पर और अंडरपास में पानी इकठ्ठा हो जाता है। इसके चलते कारों में जंग और स्टार्ट नहीं होने की समस्या देखने को मिलती है। आइए जानते हैं कैसे अपनी कार का रखें ख्याल।

Jul 02, 2023 / 11:28 am

Shivam Shukla

How to take care of your vehicles in rain

How to take care of your vehicles in rain

How to take care of your vehicles in rain: मानसून का आगाज हो चुका है। इसके साथ लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का पड़ता है। बारिश आपकी कार को भी नुकसान पहुंचाती है, क्योंकि बारिश के चलते सड़कों पर और अंडरपास में पानी इकठ्ठा हो जाता है। इसके चलते कारों में जंग और स्टार्ट नहीं होने की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में आपको अपनी गाड़ियों का अधिक ध्यान रखना होता है। इसके साथ ही जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं उनकी चिंता दूसरों की तुलना में कुछ ज्यादा है।
भूल पर भी ना रखें खराब टायर
गाड़ियों का टायर सबसे ज्यादा नजरअंदाज किए जाने वाले हिस्सों में से एक हैं, फिर भी वे बेहद महत्वपूर्ण हैं और कार चलाने के तरीके पर बड़ा असर डालते हैं। मानसून के दौरान अच्छी मात्रा में चलने वाले टायर रखना जरूरी है। यह इसलिए क्योंकि ड्राई रोड्स की तुलना में गीली सड़कों पर ट्रैक्शन पहले से ही गंभीर रूप से प्रभावित होता है। इस स्थिति में आपकी कार के फिसलने के ज्यादा चांस रहते हैं। इसलिए बारिश के मौसम में अच्छे टायर का प्रयोग करना चाहिए।
जरुर करें बैटरी की जांच
गाड़ियों में अच्छी बैटरी की आवश्यकता तो हर समय ही होती है। हालांकि की बारिश के दिनों में ये और अहम हो जाती है। बारिश और बादल छाए रहने के कारण वीजिविल्टी कम हो जाती है और साथ बारिश के मौसम में गाड़ी में लगे वाइपर और लाइट का प्रयोग बढ़ जाता है। ऐसे में आपकी कार में लगी बैटरी अच्छी स्थिति में नहीं होगी तो, परेशानी का कारण बनेगी। यदि आवश्यक हो तो इसे पहले ही बदल लेना सबसे अच्छा है।
kharab_batry.jpg
चेक कर लें कार की वायरिंग
एक और चीज़ जिस पर ध्यान देना चाहिए वह है आपकी कार के चारों ओर फैली वायरिंग । खराब वायरिंग या जिन तारों का इन्सुलेशन उखड़ रहा है, उनमें शॉर्टिंग की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है, खासकर जब वे पानी के संपर्क में आते हैं। यह आपके और दूसरों के लिए भी एक खतरा का कारण बन सकता है। इसलिए, सभी केबलों पर एक बार चेक कर लेना चाहिए, अगर बदलने लायक होतो इसे तत्काल बदल लेना चाहिए।
kharab_wayring.jpg
बारिश के दिनों में कार पर कवर न लगाएं
अगर आप भी अपनी कार को खुले में खड़ी करते हैं तो, इस दौरान उस पर कवर का इस्तेमाल न करें। हालांकि कवर गाड़ियों को धूप और गंदगी से बचाता है। लेकन बारिश के दिनों में कवर कार की बॉडी से चिपक जाता है और जब धूप निकलती है और कार सूख जाती है, तो कवर कार के कोट से चिपक जाता है। ऐसे में जब आप कवर को कार हटाते हैं, तो वह आपके पेंट को नुकसान पहुंचाता है।

Hindi News / Automobile / बारिश में अपनी गाड़ियों का कैसे रखें ख्याल? जान लीजिए कुछ आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो