मर्सेडीज़ ने भारत में पूरे किए 25 साल, इस दौरान बेचीं 1.1 लाख कारें जरूरत पड़ने पर लगाएं ब्रेक कई लोग कुछ-कुछ समय पर कार के ब्रेक्स का इस्तेमाल करते रहते हैं और ये कई बार बेवजह भी होता है। बार-बार ब्रेक्स लगाने से ये जल्दी गर्म हो जाते हैं और इनमें खराबी आने लगती है। ऐसे में आपको करना ये चाहिए कि कार में ब्रेक्स का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत के समय ही करना चाहिए।
FastTag न होने पर भी खुला रहेगा टोल गेट, बस देनी पड़ेगी इतनी रकम अचानक से ना लगाएं ब्रेक कभी-कभार लोग कार चलाते समय ज्यादा अलर्ट नहीं रहते हैं, इस वजह से कई बार उन्हें अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है जिसकी वजह से ब्रेक ज्यादा घिसते भी हैं साथ ही ये गर्म भी हो जाते हैं और इसकी वजह से इन ब्रेक्स की लाइफ कम हो जाती है।
क्लच दबाकर ही करें ब्रेक का इस्तेमाल आप लोग जब भी कार चलाएं तो कभी भी बिना क्लच प्रेस किए हुए ब्रेक प्रेस ना करें। ऐसा करने से कार के ब्रेक जल्दी ख़राब हो जाते हैं और आपको इन्हें बार-बार बदलवाना पड़ता है जिससे आपका खर्च बढ़ता है।
मर्सेडीज़ ने भारत में पूरे किए 25 साल, इस दौरान बेचीं 1.1 लाख कारें ब्रेक लगाकर ना लें एक्सेलरेटर कुछ लोग हर वक्त ब्रेक को दबाकर रखते हैं, एक्सेलरेटर प्रेस करते समय भी लोग ब्रेक दबाकर रखते हैं। ऐसा करने से ब्रेक पर जोर पड़ता है और वो जल्दी खराब हो सकता है। ऐसे में आपको कभी भी एक्सेलरेटर प्रेस के साथ ब्रेक प्रेस नहीं करना चाहिए।