Honda CB650R Update: नए अपडेट और डिजाइन?
नई Honda CB650R को पिछले मॉडल की तुलना में कई महत्वपूर्ण अपडेट दिए गए हैं। इसकी नियो-रेट्रो स्टाइलिंग बरकरार रखते हुए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसमें टैंक एक्सटेंशन का शार्प डिजाइन, जो एयर इनटेक को पहले जैसा बरकरार रखता है। टेल सेक्शन को पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षक बनाया गया है। इसमें 5-इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है, जो अब यह ज्यादा डेटा दिखाने के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें– टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Mahindra XEV 7e इलेक्ट्रिक एसयूवी, लीक हुई डिटेल्स Honda CB650R मॉडल के फीचर्स और पॉवरट्रेन?
Honda CBR650R बाइक में 649cc इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 12,000 rpm पर 93.8 bhp की पावर और 9,500 rpm पर 63 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
सस्पेंशन की बात करें तो, फ्रंट में शोवा (SFF-BP) फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट पर 310 मिमी डुअल फ्लोटिंग डिस्क और रियर में 240 मिमी सिंगल डिस्क देखने को मिलती है। Honda CB650R बाइक में सेफ्टी के लिहाज से डुअल-चैनल ABS भी मिलता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो, कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें– नए अवतार में लॉन्च हुआ Hero Destini 125 स्कूटर; एडवांस फीचर्स के साथ मिले नए कलर ऑप्शन, जानें कीमत Honda CBR650R मॉडल के फीचर्स और पॉवरट्रेन?
CBR650R मॉडल को भी अपडेट किया गया है और इस बाइक में भी शानदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलती है। CBR650R में भी वही 649cc इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो, ग्रांड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक में उपलब्ध है। CBR650R मॉडल को स्पोर्टी लुक मिलता है और यह बाइक टूरिंग के लिए यूजफुल है।
यह भी पढ़ें– 17 जनवरी से शुरू हो रहा Bharat Mobility Global Expo; इस साल घूम सकेंगे फ्री, जानें कैसे मिलेगा पास? कितनी है कीमत?
Honda CB650R के प्राइस की बात करें तो 9.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि Honda CBR650R का प्राइस 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
होंडा अपनी इन दोनों बाइक की बिक्री होंडा बिग विंग डीलरशिप के जरिए करेगी और डिलीवरी की बात करें तो फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी।