पहले 6 कंपनियां छोड़ चुकी हैं भारत का बाजार
बता दें कि हार्ले डेविडसन 7वीं ऐसी विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसने भारतीय बाजार को छोड़ने का फैसला लिया। इससे पहले पिछले करीब 4 वर्षो में General motors, Fiat, Ssangyong, Scania, MAN और UM Motorcycles भी भारत के बाजार को छोड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें—अब ट्रेवलिंग में Covid-19 से आपको सुरक्षित रखेगा Google Map का यह नया फीचर, बताएगा कहां है Corona Hotspot
10 साल में बेची सिर्फ 27 हजार बाइक Harley-Davidson को भारतीय बाजार में आए हुए करीब 10 वर्ष हुए हैं। पिछले एक दशक में कंपनी ने यहां सिर्फ 27,000 हजार यूनिट्स ही बेची हैं। बिक्री कम होने की वजह से लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा था। ऐसे में कंपनी ने यहां अपना असेंबली प्लांट बंद करने का फैसला लिया।यह भी पढ़ें—Nokia 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुए Nokia 3.4 और Nokia 2.4, कम कीमत में कमाल के फीचर्स
एक लाख रु तक हो जाएगी महंगी
भारत में असेंबली प्लांट बंद होने की वजह से अब Harley Davidson बाइक यहां महंगी पड़ेगी। दरअसल, भारत में मौजूद कंपनी की डीलरशिप्स को यह बाइक्स थाईलैंड से इम्पोर्ट होगी, तभी इन्हें भारत में भारत में खरीदा जा सकेगा। ऐसे में इम्पोर्ट ड्यूटी भी भरनी पड़ेगी। इस वजह से भारत में यह बाइक इम्पोर्ट करने के बाद करीब 50,000 से 1,00,000 रुपए तक महंगी हो सकती है।