scriptकार के माइलेज में चाहते हैं सुधार? तो अपनाएं इस आसान टिप्स को | Follow these easy tips to improve mileage of your car | Patrika News
ऑटोमोबाइल

कार के माइलेज में चाहते हैं सुधार? तो अपनाएं इस आसान टिप्स को

क्या आप अपनी कार के माइलेज में सुधार करना चाहते हैं? आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स के बारें में जिनसे आप अपनी कार के माइलेज को सुधार सकते हैं।

Oct 31, 2022 / 12:22 pm

Tanay Mishra

improve_mileage_of_your_car.jpg

Tips to improve mileage of your car

हर इंसान की अपनी कार को लेकर यह इच्छा होती है कि उसकी कार अच्छा माइलेज (Mileage) दे। पर कई बार कार के माइलेज में कुछ कारणों से गिरावट आने लगती है। कार का पुराना होना या उसकी सही देखभाल न करना इसका बड़ा कारण है। ऐसे में अगर आप अपनी कार के माइलेज को सुधारना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स के ज़रिए आप यह कर सकते हैं।


कार के माइलेज को सुधरने की आसान टिप्स :-

समय-समय पर करवाएं सर्विसिंग


कार को सही स्थिति में रखने के लिए उसकी समय-समय पर सर्विसिंग ज़रूरी है। सिर्फ सर्विसिंग ही नहीं, कार की सही तरह से और सही जगह पर सर्विसिंग होना बहुत ज़रूरी है। इससे कार के माइलेज में सुधार आता है।

रेड लाइट पर बंद करें इंजन

अक्सर ही लोग रेड लाइट पर अपनी कार का इंजन ऑन रखते हैं। लंबे समय तक ऐसा करना भी कार के माइलेज के लिए अच्छा नहीं होता। ऐसे में रेड लाइट पर कार के इंजन को बंद करके कार के माइलेज में गिरावट को रोका जा सकता है।

car_mileage.jpg


यह भी पढ़ें

Mahindra की यह शानदार एसयूवी जल्द ही होगी नए अंदाज़ में लॉन्च, देगी Tata Nexon को टक्कर



अच्छी गुणवत्ता वाले इंजन ऑयल का इस्तेमाल

कार के इंजन के लिए हमेशा ही अच्छी गुणवत्ता वाले ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। सस्ते इंजन ऑयल के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। अच्छे इंजन ऑयल से कार का माइलेज भी बेहतर होता है।

क्लच और ब्रेक का रखें ध्यान और करें सही से इस्तेमाल

लोग अक्सर ही क्लच और ब्रेक का अनावश्यक इस्तेमाल करते हैं। इससे इनके पैडल घिस जाते हैं। ऐसे में ज़रूरी हैं कि न केवल इनका सही से इस्तेमाल किया जाएं, पर इनके घिसने पर इन्हें सही भी करवाया जाएं। इससे कार का माइलेज भी सुधरेगा।

यह भी पढ़ें

देश में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz की एंट्री, कीमत Ola से काफी कम और परफॉर्मेंस में है दम

Hindi News / Automobile / कार के माइलेज में चाहते हैं सुधार? तो अपनाएं इस आसान टिप्स को

ट्रेंडिंग वीडियो