चीन में कंपनी हेड को मिलेगी अमरीका में बड़ी ज़िम्मेदारी
एलन अपनी कंपनी टेस्ला के चीन हेड को अमरीका (United States of America) में एक बड़ी ज़िम्मेदारी देने वाले है। इस समय टॉम ज़्हु (Tom Zhu) टेस्ला की चीन ब्रांच के हेड है। एलन जल्द ही टॉम को अमरीका के टेक्सास (Texas) राज्य के ऑस्टिन (Austin) शहर में स्थित टेस्ला की गीगाफैक्ट्री (Gigafactory) की ज़िम्मेदारी देने वाले है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि टॉम चीन में अपनी ज़िमेदारी जारी रखेंगे या नहीं। रिपोर्ट के अनुसार टॉम अपने साथ चीन की अपनी इंजीनियर की एक टीम भी टेक्सास की टेस्ला गीगाफैक्ट्री को मैनेज करने के लिए अपने साथ लाए है।
Tesla की सेल्स बढ़ाने के लिए Elon Musk का नया प्लान, चीन में देंगे सब्सिडी
कंपनी ने नहीं दिया अब तक कोई बयान
टॉम को टेस्ला की टेक्सास गीगाफैक्ट्री मैनेज करने किए ज़िम्मेदारी देने की खबर पर अब तक टेस्ला की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
इसी साल खुली है टेक्सास की टेस्ला गीगाफैक्ट्री
टेक्सास के ऑस्टिन शहर में स्थित टेस्ला की गीगाफैक्ट्री इसी साल खुली है। बड़े स्केल पर बनी इस फैक्ट्री में कंपनी की मॉडल Y की इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ और जल्द आने वाला टेस्ला का साइबरट्रक भी बनाया जाएगा।