script“हम जीप और ट्रेनों का भी कर देंगे चालान” वोट के लालच में नेता जी दे गए तीखा बयान | Election 2022 Will allow three riders on motorcycle vote us Politician | Patrika News
ऑटोमोबाइल

“हम जीप और ट्रेनों का भी कर देंगे चालान” वोट के लालच में नेता जी दे गए तीखा बयान

दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी करना अवैध है, इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग से इंजन पर लोड भी बढ़ जाता है, जिससे काफी दिक्कतें आ सकती हैं,
 

Feb 10, 2022 / 02:40 pm

Bhavana Chaudhary

netaji-amp.jpg

Triple Riding is illegal in India

 


चुनाव जैसे जैसे करीब आते है।, हमारे देश के नेता एक से बढ़कर एक वादे करते हैं, यह कहना गलत नहीं होगा कि ये वादे वोट जीतने के लिए किए जाते हैं, और ऐसे कई राजनेता हैं जो अजीबोगरीब वादे कर चर्चा का कारण बन जाते हैं। ऐसा ही एक बयान सामने आया भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का जिन्होंने वादा किया कि अगर उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ उसका गठबंधन सत्ता में आता है, तो वह बाइक पर तीन यात्रियों को एक साथ सफर करने की अनुमति देंगे।

 

राजबर ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। उनके सटीक शब्द कुछ इस प्रकार थे, “एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं मिलता है … अगर 3 लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है? जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो 3 सवार फ्री में बाइक चला सकेंगे, नहीं तो हम जीप/ट्रेनों का चालान कर देंगे। जब कभी किसी गांव में झगड़ा होता है और कोई व्यक्ति पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है तो एक सिपाही गांव में जाता है। वे आरोपी व्यक्तियों को अपने साथ बाइक पर बिठाते हैं। उस इंस्पेक्टर पर ट्रिपलिंग का जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाता?”

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 


ये भी पढ़ें : नए अवतार में आ रही है Maruti की 7-सीटर कार, सड़कों पर पहली बार दौड़ती आई नजर


Triple Riding पर होता है चालान


बता दें, भारत में केवल दो सवारों को दोपहिया वाहन पर सवारी करने की कानूनी अनुमति है। हालांकि, टियर- II और टियर- III शहरों में ट्रिपल राइडिंग एक आम बात है, जहां पुलिस इस तरह के उल्लंघनों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है। कुछ भी कहें लेकिन दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी करना अवैध है और यदि आप इसे एमवी अधिनियम के अनुसार करते हैं तो चालान होता है। दोपहिया वाहनों को दो से अधिक लोगों को ले जाने के लिए नहीं बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा को मॉडिफाई कर बना दी शानदार Coffee Shop, Anand Mahindra ने बांधे तारीफों के पुल

 

तीन यात्रियों को ले जाने से वाहन के असंतुलित होने और नियंत्रण खोने सहित कई समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग से इंजन पर लोड भी बढ़ जाता है, जिससे काफी दिक्कतें आ सकती हैं, और लोगों की जान को खतरा हो सकता है। मोटर चालकों को नियमों का उल्लंघन करने से रोकने के लिए सरकार ने हाल ही में नियमों को और सख्त किया है और चालान राशि में वृद्धि की है।

Hindi News / Automobile / “हम जीप और ट्रेनों का भी कर देंगे चालान” वोट के लालच में नेता जी दे गए तीखा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो