भूलकर भी न करें ये गलतियाँ
चालान से बचने के लिए व्हीकल चलाते समय भूलकर भी कुछ गलतियाँ नहीं करनी चाहिए। आइए उन गलतियों के बारे में जानते हैं।
1. ओवरस्पीडिंग
ओवरस्पीडिंग आपके लिए तो रिस्की होता है ही, साथ ही रोड पर मौजूद और लोगों के लिए भी। ओवरस्पीडिंग करने से एक्सीडेंट की रिस्क बहुत ही ज़्यादा होती है। पर इतना ही नहीं, ओवरस्पीडिंग करते हुए पकड़े जाने पर आपका चालान भी काट सकता है। इसलिए चालान से बचने के लिए भूलकर भी ओवरस्पीडिंग नहीं करनी चाहिए।
दिल्ली में बाइक टैक्सी बंद करने के फैसले में रियायत, बैन से बचने के लिए अपनाना होगा यह तरीका….
2. रेड लाइट जम्प करना
व्हीकल चलाते समय रेड लाइट जम्प करने पर भी चालान कट सकता है। इसलिए रेड लाइट जम्प करने से हमेशा बचना चाहिए।
3. ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास नहीं रखना
व्हीकल चलाते समय हमेशा कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर्स, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट आदि हमेशा अपने पास रखने चाहिए। ऐसा नहीं करने पर आपका चालान कट सकता है।
4. बहसबाजी करना
कई बार ट्रैफिक पुलिस जब लोगों को रोकती है, तो कई लोग उनसे बहसबाजी करने लग जाते हैं। ऐसा करने पर उनकी गलती न होते हुए भी चालान कटने की रिस्क रहती है। इसलिए बहसबाजी से बचना चाहिए।